फिरोजाबाद: जनपद में 2 दिन पहले 6 साल के एक मासूम की हुई बेरहमी से हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. घटना के पीछे पुरानी रंजिश सामने आई है. आरोपी और मृतक का पिता आपस में दोस्त थे. बाद में किसी बात को लेकर इनके बीच विवाद हुआ. राशिद ने आरोपियों की बेइज्जती कर दी थी. इसी विवाद से पैदा हुई रंजिश और बेइज्जती का बदला लेने के मकसद से आरोपियों ने उसके मासूम बेटे की हत्या कर दी थी और उसके शव को अधबने मकान में एक टैंक में फेंक दिया था. हत्यारों ने घटना को अंजाम देने से पहले एनीमल फिल्म भी देखी. जिसके बाद बेइज्जती का फैसला लिया.
रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला कश्मीरी गेट में रहने वाले रशीद के 6 साल का बेटा अजूबर का दो दिन पहले यानी की 20 दिसंबर को मोहल्ले में ही अधबने एक मकान के शौचालय टैंक से शव बरामद हुआ था. पुलिस के मुताबिक अजूबर की गला घोंटकर हत्या हुई थी. वह एक दिन पहले घर से लापता हुआ था. जिसकी गुमशुदगी की भी थाने में दर्ज की गई थी. इस मामले की पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि कुछ दिन पूर्व राशिद की अपने ही दोस्त हाशिम और बिलाल से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. यह दोनों लोग राशिद से रंजिश मानने लगे थे. पुलिस ने जब राशिद और बिलाल दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अजूबर की हत्या करना कबूल लिया.