फिरोजाबाद: जनपद के उत्तर थाना क्षेत्र में बुधवार के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ थाना क्षेत्र के मदीना कॉलोनी निवसी जीशान (18) गौरीशंकर डिग्री कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रहा था. इस सत्र उसका बीए में तीसरा साल चल रहा था. गौरीशंकर बुधवार की सुबह कॉलेज में हो रही परीक्षा देने गया था. परीक्षा देने के बाद वह अपनी बाइक से घर वापस आ रहा था. इसी दौरान उत्तर थाना क्षेत्र के गांव बेंदी की पुलिया के पास रिंग रोड पर छात्र की बाइक में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद जिशान बाइक समेत सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा. इसके बाद कार चलाक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने छात्र को इलाज के लिए फिरोजाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने हादसे की जानकारी परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई.