फिरोजाबादःजिले के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. नगला खंगर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी सवार बोलेरो अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है, जबकि 4 पुलिसकर्मियों सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि ये सभी एक लापता युवती को बरामद कर दिल्ली से लौट रहे थे.
सीओ सिरसागंज प्रवीण तिवारी ने बताया कि हादसा नगला खंगर थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 68 के पास हुआ. महोबा के कबरई थाना क्षेत्र की एक युवती का अपहरण हो गया था. पुलिस की पूछताछ में पता चला था कि युवती दिल्ली में है. इसके बाद कबरई थाने के दारोगा जय शंकर पांडेय, कॉन्स्टेबल सुरजीत कुमार, शिवम और महिला कॉन्स्टेबल मंजू लता शुक्ला, युवती की मां और आरोपी नरेंद्र के साथ दिल्ली गई थी. यहां से ये सभी युवती को लेकर एक प्राइवेट बुलेरो से लौट रहे थे. बोलेरो को संतराम साहू नाम का ड्राइवर चला रहा था.