उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से भिड़ी पुलिस की गाड़ी, एक महिला की मौत और 7 लोग घायल - फिरोजाबाद में पुलिस की गाड़ी ट्रक से टकराई

फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पुलिसकर्मी सवार बोलेरो हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 4 पुलिसकर्मी सहित 7 लोग घायल हो गए. घायलों में एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है.

crime news Firozabad
crime news Firozabad

By

Published : Jul 3, 2023, 10:39 AM IST

Updated : Jul 3, 2023, 12:11 PM IST

हादसे की जानकारी देते सीओ सिरसागंज प्रवीण तिवारी

फिरोजाबादःजिले के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. नगला खंगर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी सवार बोलेरो अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है, जबकि 4 पुलिसकर्मियों सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि ये सभी एक लापता युवती को बरामद कर दिल्ली से लौट रहे थे.

सीओ सिरसागंज प्रवीण तिवारी ने बताया कि हादसा नगला खंगर थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 68 के पास हुआ. महोबा के कबरई थाना क्षेत्र की एक युवती का अपहरण हो गया था. पुलिस की पूछताछ में पता चला था कि युवती दिल्ली में है. इसके बाद कबरई थाने के दारोगा जय शंकर पांडेय, कॉन्स्टेबल सुरजीत कुमार, शिवम और महिला कॉन्स्टेबल मंजू लता शुक्ला, युवती की मां और आरोपी नरेंद्र के साथ दिल्ली गई थी. यहां से ये सभी युवती को लेकर एक प्राइवेट बुलेरो से लौट रहे थे. बोलेरो को संतराम साहू नाम का ड्राइवर चला रहा था.

सीओ सिरसागंज के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 5.45 बजे बोलेरो आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 68 पहुंची थी. तभी चालक को झपकी आ गई और बुलेरो सामने चल रहे ट्रक से जा टकराई. जानकारी मिलने पर थाना पुलिस, उच्चाधिकारी और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और हादसे में घायल लोगों को सैफई जिला अस्पताल भिजवाया गया. वहां युवती की मां को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य घायलों का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ेंःश्रद्धालुओं से भरी वैन को एसयूवी कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, 8 लोग घायल

Last Updated : Jul 3, 2023, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details