मुठभेड़ की जानकारी देते सीओ टूण्डला अनिवेश कुमार. फिरोजाबादः जिले की पुलिस शुक्रवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी. टूण्डला थाना क्षेत्र में पुलिस की 3 शातिर अपराधियों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. वहीं, अन्य 2 अपराधी मौके से फरार हो गए. घायल अपराधी को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान पुलिस ने मौके से असलहा, कारतूस और कुछ नगदी भी बरामद किया.
सीओ टूण्डला अनिवेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात मुखबिर ने सूचना दी थी कि ब्लैक पल्सर सवार 3 बदमाश क्षेत्र में हैं. सूचना के आधार पर थाना टूण्डला पुलिस और एसओजी की टीम ने इलाके में चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस को एक ब्लैक पल्सर पर सवार 3 युवक आते दिखे. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वो भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की. इस पर उन्होंने फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की.
सीओ टूण्डला के अनुसार, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया. वहीं, उसके 2 अन्य साथी मौके फरार हो गए. घायल अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए फिरोजाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम धर्मवीर बताया, जो आगरा के थाना डौकी के नगला भेड़ गांव का रहने वाला है. पूछताछ में ये भी सामने आया है कि धर्मवीर ने 5 जुलाई को टूंडला क्षेत्र में एक दंपती से दिनदहाड़े लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था. वहीं, मुठभेड़ के दौरान फरार हुए इसके दो साथियों की पहचान राजेश और करन के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से अन्य वारदातों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. मामले में विधिक कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ेंःजाली नोट छापने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे किया गिरोह का पर्दाफाश