फिरोजाबादः मेडिकल कालेज के इमरजेंसी विभाग में तोड़फोड़ और पथराव का मामला सामने आया है. बेखौफ दबंगों ने गुरुवार की रात इमरजेंसी विभाग में जमकर तोड़फोड़ और पत्थर किया. बताया जा रहा है कि हमलावरों और अस्पताल के एक कर्मचारी के बीच कुछ पैसों के लेन-देन का विवाद था. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, उत्तर कोतवाली इलाके में मेडिकल कालेज स्थित है. पुलिस की जांच में सामने आया कि अस्पताल के कर्मचारी अनुज और एक अन्य युवक राहुल का आपस में रुपयों का लेनदेन था. राहुल ने अनुज को पैसे देने के बुलाया था, लेकिन रुपये देने के बजाय राहुल ने 20-25 लोगों के साथ मारपीट की. अनुज ने पुलिस को बताया कि वह किसी तरह वहां से भागा और अस्पताल में घुस गया. सभी हमलावर पीछा करते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंच गए.