फिरोजाबाद: जनपद के रामगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार की शाम खेलते समय भाई-बहन बीपीएल ग्राउंड के एक गहरे गड्ढे में डूब गए. हादसे में चार साल के मासूम की मौत हो गई. जबकि स्थानीय लोगों ने बालिका को सकुशल बचा लिया. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में नगर निगम के प्रति गुस्सा जताया. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. बालक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
रामगढ़ थाना क्षेत्र में हाइवे के निकट बीपीएल ग्राउंड में तेज बरसात के कारण जलभराव हो गया है. रविवार की शाम को किसी तरह दो बालक उसमें डूब गए. एक बालिका को डूबते हुए लोगों ने पानी से बाहर निकाल लिया. जबकि बालक को खोजने में वक्त लगने के कारण उसकी मौत हो गई. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. अस्पताल में बालक की शिनाख्त अब्दुल रहीम के रूप में हुई.