फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद से रिश्ते को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता अपनी ही 16 वर्षीय बेटी को डरा धमकाकर रेप की वारदात को अंजाम देता था. किशोरी की मां ने अश्लील वीडियो बनाकर शनिवार को अपने पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस के घर पहुंचते ही आरोपी भागने के दौरान वाहन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खून के ही रिश्तों को कलंकित करने वाली यह घटना फिरोजाबाद जनपद के दक्षिण थाना क्षेत्र की है. यहां एक गांव निवासी महिला ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी के साथ उसका पिता रेप की वारदात को अंजाम दे रहा है. उसके और उसकी बेटी द्वारा विरोध करने पर दोनों को डराया धमकाया जाता है. साथ ही दोनों को मारा पीटा जाता है. महिला ने अपने पति का बेटी के साथ कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी पुलिस को दिखाया. महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के घर दबिश देने पहुंच गई.