फिरोजाबादः जिले में शनिवार शाम को एक मासूम बच्ची का शव यमुना नदी में उतराता मिला. नदी में शव देखकर इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नदी से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. हालांकि, अभी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. फिलाहल, फिरोजबाद पुलिस सोशल मीडिया के जरिए बच्ची की शिनाख्त में जुटी हुई है.
थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि मामला बसई मोहम्मपुर थाना क्षेत्र का है. यहां सूफी साहब की दरगाह के निकट एक बच्ची का शव यमुना नदी में उतराता हुए मिलने की जानकारी मिली थी. थाना बसई मोहम्मपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. हालांकि, काफी प्रयासों के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजबाद जिला अस्पताल भेजा है.