उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में घड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बचाई 10 लोगों की जान - घड़ी की दुकान में लगी आग

फिरोजाबाद में एक घड़ी व्यापारी (Watch Dealer in Firozabad) की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 1:44 PM IST

एसपी सिटी ने बताया.

फिरोजाबाद:उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में एक घड़ी व्यापारी के दुकान में मंगलवार की देर रात भीषण आग लग गई.आग लगने के बाद व्यापारी के घर में चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची फिरोजाबाद फायर ब्रिगेड की टीम ने घर में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया. जानकारी के अनुसार दुकान में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

पूरा मामला जनपद के उत्तर थाना क्षेत्र के मोहल्ला गंज निवासी संजय सिंघल का बाजार में एक घड़ी की दुकान है. दुकान के उपर बने मकान में व्यापारी का पूरा परिवार रहता है. मंगलवार की देर रात दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने की जानकारी होने पर व्यापारी के परिवार में अफरा-तफरी के बीच चीख-पुकार मच गई. घर में 10 लोगों को फंसे होने की जानकारी पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. व्यापारी ने आग लगने की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना पर फिरोजाबाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इसके साथ ही घर में फंसे 10 लोगों को सुरक्षित बचा लिया.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एक घड़ी व्यापारी के दुकान में आग लगने की जानकारी मिली थी. इसके साथ ही बताया गया कि जिस दुकान में आग लगी है. उस दुकान के उपर मकान में व्यापारी का परिवार रहता है. जो आग लगने के बाद फंस गया है. वह तत्काल पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए. यहां फायर ब्रिगेड ने व्यापारी के परिजनों को सुरक्षित बचा लिया. इस आग की चपेट में आने से व्यापारी का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आग शार्ट सर्किट से लगने की जानकारी मिल रही है. हालांकि फायर ब्रिगेड मामले की जांच पड़ताल कर रहा है. जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चलेगा.

यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद में हाईटेंशन तारों से निकली चिंगारी से इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग

यह भी पढ़ें- Mathura Fire: मथुरा में 4 मंजिला गारमेंट्स की दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति हुई खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details