फिरोजाबाद: बसई मोहम्मदपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को बुजुर्ग की हत्या के आरोप में उसके बेटे और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. बेटे ने जमीन के लिए बुजुर्ग पिता की दोस्तों के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या की थी.
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने फिरोजबाद पुलिस लाइन में मीडिया से बात करते हुए बताया कि 9 जुलाई की रात बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गांव मड़ुआ निवासी बुजुर्ग दीन दयाल की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. 10 जुलाई की सुबह बुजुर्ग की हत्या की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को मृतक के बेटे पर शक हुआ. मृतक की पुत्रवधू रजनी ने अपने पति दीपक और उसके 3 दोस्तों पर छविराम, कान्हा और राधेश्याम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में दीपक ने हत्या करने की बात कबूल कर ली.