उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन के लिए पिता को साथियों के साथ मिलकर मार डाला, दोस्त के साथ गिरफ्तार - गला घोंटकर पिता की हत्या

फिरोजाबाद में जमीन के लिए बेटे ने साथियों के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

Firozabad Murder
Firozabad Murder

By

Published : Jul 11, 2023, 8:07 PM IST

फिरोजाबाद: बसई मोहम्मदपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को बुजुर्ग की हत्या के आरोप में उसके बेटे और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. बेटे ने जमीन के लिए बुजुर्ग पिता की दोस्तों के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या की थी.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने फिरोजबाद पुलिस लाइन में मीडिया से बात करते हुए बताया कि 9 जुलाई की रात बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गांव मड़ुआ निवासी बुजुर्ग दीन दयाल की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. 10 जुलाई की सुबह बुजुर्ग की हत्या की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को मृतक के बेटे पर शक हुआ. मृतक की पुत्रवधू रजनी ने अपने पति दीपक और उसके 3 दोस्तों पर छविराम, कान्हा और राधेश्याम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में दीपक ने हत्या करने की बात कबूल कर ली.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिता के पास 27 बीघा जमीन थी. जिसे वह अपने नाम कराना चाहता था. लेकिन पिता उसकी गंदी आदतों की वजह से जमीन को नाती को देना चाहता था. इसी बात से नाराज होकर अपने साथियों छविराम, कान्हा और राधेश्याम की मदद से अपने पिता की बिजली के केबिल से गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस हत्या के मामले में आरोपी बेटे दीपक और उसके एक दोस्त छविराम को गिरफ्तार किया है. जबकि 2 आरोपी राधेश्याम और कान्हा की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बिजली का केबिल भी बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद में बेटे ने की पिता की हत्या, चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details