फिरोजाबाद:जिले में मंगलवार देर रात पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. उन्हें गिरफ्तार करने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के पशु तस्कर हैं, जो पशु चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. 20 जून को यह बदमाश पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गए थे. मंगलवार को यह बदमाश फिर से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे कि तभी इनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई.
सीओ सिरसागंज प्रवीण तिवारी ने बताया कि 20 जून को नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला गिरधारी की ठार से दो भैस चोरी हुई थीं. जानकारी मिलने पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की थी. लेकिन, बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग गए थे. पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी थी. मंगलवार रात में पुलिस को जानकारी मिली कि बाइक सवार दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर थाना नगला खंगर और नसीरपुर पुलिस ने जब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के नीचे अंडर पास में गांव गुढ़ा के पास जब बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.