उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ में मैनपुरी के दो पशु तस्कर गोली लगने से घायल, कई जिलों में इनके खिलाफ केस दर्ज - फिरोजाबाद में मुठभेड़ में बदमाशों को लगी गोली

फिरोजाबाद में मंगलवार रात मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. दोनों को जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है. दोनों के खिलाफ कई जिलों में केस दर्ज हैं.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद

By

Published : Jun 28, 2023, 6:37 AM IST

फिरोजाबाद:जिले में मंगलवार देर रात पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. उन्हें गिरफ्तार करने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के पशु तस्कर हैं, जो पशु चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. 20 जून को यह बदमाश पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गए थे. मंगलवार को यह बदमाश फिर से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे कि तभी इनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई.

सीओ सिरसागंज प्रवीण तिवारी ने बताया कि 20 जून को नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला गिरधारी की ठार से दो भैस चोरी हुई थीं. जानकारी मिलने पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की थी. लेकिन, बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग गए थे. पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी थी. मंगलवार रात में पुलिस को जानकारी मिली कि बाइक सवार दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर थाना नगला खंगर और नसीरपुर पुलिस ने जब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के नीचे अंडर पास में गांव गुढ़ा के पास जब बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए. दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. सीओ सिरसागंज प्रवीण तिवारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश मैनपुरी जनपद के करहल इलाके के रहने वाले हैं. इनके नाम आशीष और अखिलेश हैं. सीओ ने बताया कि पकड़े गए बदमाश काफी शातिर हैं. इनके खिलाफ मैनपुरी, इटावा और फिरोजाबाद के विभिन्न थानों में कई केस दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें:Crime News : एक लाख के इनामी दोस्त की मौत का बदला लेना चाहता था कुख्यात गुफरान, जानिए क्या था अगला प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details