फिरोजाबाद: जिले में शनिवार देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में इनामी बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, बदमाश पर लूट, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे लगभग 18 गंभीर मामले दर्ज थे. पुलिस भी काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी. यह बदमाश किडनैपिंग और रेप के मामले में फरार चल रहा था.
मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए बदमाश का नाम हिमांचल यादव है. यह थाना नागला खंगर का निवासी है. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा के मुताबिक, कोतवाली उत्तर पुलिस को इस बदमाश के बारे में जानकारी मिली थी कि यह कहीं जाने की फिराक में है. इस बदमाश के खिलाफ अभी हाल ही में अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था. सूचना के आधार पर पुलिस ने बेंदी पुलिया के पास जब इस बदमाश की घेराबंदी की तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में बदमाश को भी गोली लगी और घायल अवस्था में उसे अरेस्ट कर लिया गया है.