फिरोजाबाद : जिले में चूड़ी ठेकेदार ने किशोरी के साथ रेप किया. आरोपी ने किशोरी को पैसे देने के बहाने अपने घर बुलाया था. किशोरी के अश्लील वीडियो उसके पास थे. इसे वायरल करने का डर दिखाकर उसने किशोरी के साथ गंदा काम किया. उसने कई बार किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. इससे किशोरी गर्भवती हो गई. आरोपी ने पीड़िता का गर्भपात भी करा दिया. इससे किशोरी की हालत बिगड़ गई. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आठ दिन पूर्व मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई थी, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. परिजनों ने गुरुवार को एसपी सिटी से मुलाकात कर कार्रवाई की गुहार लगाई. एसपी सिटी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया.
आरोपी के यहां काम करने जाती थी किशोरी :मामला शहर के थाना रामगढ़ क्षेत्र के एक गांव का है. गांव में छोटू नामक एक युवक चूड़ी की ठेकेदारी का काम करता है. वह चूड़ियों का डेकोरेशन मजदूरों के माध्यम से कराता है. इसी गांव की एक 14 साल की दलित बालिका छोटू के यहां मजदूरी करती थी. आरोप है कि लगभग 5 माह पहले छोटू ने बालिका को मजदूरी देने के बहाने अपने कमरे पर बुलाया. इसके बाद तमंचा दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. अश्लील वीडियो भी बना लिए. उसे धमकी भी दी कि अगर यह बात उसने किसी को बताई तो वह उसकी हत्या कर देगा. वीडियो भी वायरल कर देगा. इसके बाद उसने कई बार किशोरी के साथ गंदा काम किया.