फिरोजाबादःजिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में चूड़ी के एक ठेकेदार ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए और अब शादी करने से इनकार कर रहा है. इस मामले में सोमवार को फिरोजाबाद के रसूलपुर थाने में पीड़िता ने ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित युवती आरोपी ठेकेदार के ही अंडर में काम करती थी.
पुलिस के मुताबिक, 21 साल की एक युवती एक ठेकेदार के अंतर्गत चूड़ियों का काम अपने ही घर पर करती थी. ठेकेदार उसी के मोहल्ले का रहने वाला है, जो चूड़ियां देखने के बहाने घर मे आता जाता था. ठेकेदार ने लगभग दो-ढाई महीने पहले पीड़िता को अपने साथ शादी करने का झांसा दिया और कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाये. शादी की बात कहने पर वह टालमटोल करता रहा.