फिरोजाबाद:जनपद में एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पेशे से कारपेंटर है, जिसको लड़की के घर वालों ने अपने किवाड़ ठीक करने के लिए बुलाया था. लेकिन, मौका पाकर कारपेंटर ने मकान मालिक की बेटी के साथ घिनौना काम कर डाला.
मामला जसराना थाना क्षेत्र के एक गांव का है. थाना प्रभारी जसराना महेश सिंह ने बताया कि एक गांव निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि बढ़ई मनोज को अपने घर के किवाड़ सही कराने के लिए बुलाया था. सोमवार को मनोज किवाड़ ठीक कर रहा था. इसी दौरान कुछ समय के लिए किसी काम से परिजन बाहर चले गए थे. तभी मौका पाकर मनोज ने मकान उसकी नाबालिग बेटी को जबरदस्ती एक कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद मनोज मौके से फरार हो गया. परिजन जब घर पर लौटे तो बेटी ने पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. इसके बाद परिजन पीड़िता को थाने लेकर पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी.