फिरोजाबाद: जनपद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार रात में एक व्यापारी नेता पर जानलेवा हमला किया गया था. जहां लाठी-डंडे से पीटकर व्यापारी नेता को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश कर रही है.
शिकोहाबाद शहर के मोहल्ला मिश्राना निवासी कुलदीप गुप्ता व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हैं. शिकोहाबाद की गुड़ मंडी में उनकी परचून की दुकान है. शनिवार रात लगभग 10 बजकर 15 मिनट पर दुकान में अपने भांजे सूजल गुप्ता के साथ बैठे हुए थे. इसी दौरान कुछ हमलावर लाठी-डंडे से हमला कर दोनों को मरणासन्न कर फरार हो गए. इस मामले में कुलदीप के भाई रामू गुप्ता ने 5 हमलावरों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इनके नाम अनुज भदोरिया, बॉबी, गोलू, पिंटू और मिंटू हैं. रामू ने पुलिस को बताया कि यह लोग उनके भाई की दुकान के पास जुआ खेलते हैं. जहां जुआ खेलने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. इसके बाद आरोपियों ने शंका के आधार पर उनके भाई और भांजे पर जानलेवा हमला कर मरणासन्न कर दिया.