फिरोजाबाद :नारखी थाना क्षेत्र के एक गांव में विवादित जमीन की पैमाइश करने और अवैध कब्जा हटाने के लिए तहसीलदार के नेतृत्व में गई राजस्व विभाग और पुलिस की टीम पर दबंगों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इस हमले में शिकायतकर्ता की मौत हो गई, जबकि दो महिला कांस्टेबल घायल हुई हैं. मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने तीन आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
30 बीघा जमीन को लेकर था विवाद :दरअसल, फतेहपुर निवासी जगदीश ने नारखी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी कल्याण में 30 बीघा जमीन साल 2003 में नीलामी में खरीदी थी. इस जमीन पर कल्याण गढ़ी के रहने वाले इंद्रपाल और नेत्रपाल अपना हक जताते थे. जगदीश ने तहसील सदर में शिकायती पत्र देकर जमीन की पैमाइश का अनुरोध किया था. साथ ही जमीन से कब्जा हटाने के लिए भी लिखित प्रार्थना पत्र दिया था.
पैमाइश शुरू होते ही कर दिया हमला :जगदीश की शिकायत के आधार पर तहसीलदार सदर पुष्कर सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम कल्याण गढ़ी में विवादित जमीन की पैमाइश और कब्जा हटाने के लिए मंगलवार को पहुंची. बताया जाता है कि पुलिस और राजस्व विभाग की टीम जब जमीन की नापजोख कर रही थी, तभी इंद्रपाल और नेत्रपाल इस कदर आगबबूला हुए कि ट्रैक्टर लाकर पुलिस और शिकायतकर्ता पर चढ़ा दिया. जिससे महिला कांस्टेबल राधा और कोमल के अलावा शिकायतकर्ता जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया.