उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder in Firozabad: जमीन बेचने से इनकार करने पर धारदार हथियार से छोटे भाई की हत्या - लाइनपार थाना क्षेत्र में भाई की हत्या

फिरोजाबाद में जमीन के लिए भाई की हत्या (Brother Murder in Firozabad) करने का मामला सामने आया है. जहां घर में सो रहे छोटे भाई की धारदार हथियार से हत्या कर बड़ा भाई फरार हो गया.

Krishna Kumar murder in Firozabad
Krishna Kumar murder in Firozabad

By

Published : Jul 25, 2023, 5:25 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में मंगलवार की सुबह रिश्तों की हत्या करने का मामला सामने आया है. लाइनपार थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही छोटे भाई की धारदार हथियार से हत्या कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

लाइनपार थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव निवासी राम निवास ने पुलिस को बताया कि उनके भाई का बेटा कृष्ण कुमार (22) घर में सो रहा था. जबकि उसकी पत्नी मायके गई हुई है. मंगलवार की सुबह तड़के कृष्ण कुमार का बड़ा भाई राम सिपाही दीवार लांघकर उसके घर में घुस गया. इसके बाद कृष्ण कुमार के शरीर पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. कृष्ण कुमार की मौत के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हत्या की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

राम निवास ने बताया कि राम सिपाही शराब पीने का आदी है. इस वजह से वह अपनी जमीन बेचना चाह रहा था. जिसके लिए कृष्ण कुमार तैयार नहीं था. इस बात से नाराज होकर वह इसके पहले ही कृष्ण कुमार की हत्या करना चाह रहा था. जिसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर गई थी. लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया था. उसके बाद आरोपी ने कृष्ण कुमार की घर में घुसकर हत्या कर दी.

थाना प्रभारी लाइनपार सचिन कुमार ने बताया कि एक युवक की धारदार हथियार से हत्या करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस हत्या के मामले में तीसरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राम सिपाही के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- Delhi Crime: शाहदरा ऑपरेशन यूनिट ने हत्या के प्रयास मामले में हाशिम बाबा गैंग के बदमाश को किया गिरफ्तार


यह भी पढ़ें- Crime In Delhi: सराय रोहिल्ला में मोबाइल लूटने के विरोध पर युवक की चाकू मारकर हत्या, दो को पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details