फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद जनपद में एक महिला ने देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोप है कि जब महिला कोर्ट से लौट रही थी तभी आरोपी देवर उसे खेत में जबरदस्ती ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. डरी सहमी महिला ने मंगलवार को इस मामले की रिपोर्ट कोतवाली टूंडला में दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Crime News : फिरोजाबाद में भाभी ने देवर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज - देवर पर दुष्कर्म का आरोप
फिरोजाबाद में एक महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पीड़ित महिला के मुताबिक, ससुरालीजनों से उसका दहेज को लेकर विवाद चल रहा है. जिसका मुकदमा फिरोजाबाद के न्यायालय में विचाराधीन है. सोमवार को पीड़िता अपने केस की तारीख करने के लिए गयी थी. पीड़िता के साथ दो बेटियां भी थीं. शाम को जब वह रास्ते में गांव के पास पहुंची तभी आरोपी देवर उसे मिल गया, जिसके साथ उसके दो साथी भी थे जो कि नकाब में थे. आरोप है कि देवर के दोनों साथी पीड़िता की बेटियों को पकड़े रहे, जबकि देवर ने झाड़ियों में उसे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने उसे धमकी भी दी कि अगर यह बात उसने किसी को बतायी तो वह उसे जान से मार देगा. महिला मंगलवार को कोतवाली टूंडला पहुंची और उसने पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया.
थाना प्रभारी टूंडला प्रदीप कुमार का कहना है कि 'पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पीड़िता का ससुरालीजनों से दहेज को लेकर विवाद चल रहा है. आरोपी की तलाश की जा रही है.'