फिरोजाबाद: जनपद में रविवार रात में रेलवे कॉलोनी के एक खंडहरनुमा क्वार्टर में एक बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव के अत्यधिक क्षत विक्षत होने की वजह से बालक की शिनाख्त नहीं हो सकी. लेकिन, इसी कॉलोनी से 30 जून को एक बालक गायब हुआ था. आशंका यही जताई जा रही है कि यह शव इसी बालक का हो सकता है.
दरअसल, टूंडला थाना क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी में एक खंडहर है. यहां से रविवार रात को एक बालक का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है. क्वार्टर से उठी दुर्गंध के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो क्वार्टर में एक बालक का क्षत विक्षत शव पड़ा था. पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद से मौके से साक्ष्य भी इकट्ठे किए. शव इतना डैमेज हो चुका था कि उसकी पहचान तक नहीं हो सकी थी.