उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में बुआ और भतीजी पर खौलता तेल डाला, दोनों झुलसी

फिरोजाबाद में बुआ और भतीजी पर खौलता तेल डाला गया. इससे दोनों झुलस गईं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 10:51 AM IST

फिरोजाबादः जनपद में एक महिला और उसकी भतीजी पर मोहल्ले के ही एक दबंग युवक ने खौलता तेल डाल दिया, जिससे दोनों झुलस गईं. दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों के ही परिवारों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा है.

मामला उत्तर कोतवाली इलाके की बघेल कॉलोनी से जुड़ा हुआ है. यहां रहने वाले निवासी राजेश कुमार का मोहल्ले के ही राकेश से कुछ दिन पूर्व विवाद हो गया था. इस बात को लेकर राकेश और राजेश के बीच रंजिश चल रही है.

जानकारी के मुताबिक, राजेश की बहन राजनश्री सोमवार रात भाई राजेश के घर गई थी. उसके बड़े भाई की पत्नी की तबीयत खराब है. वह उसे देखने के लिए पहुंची थी. झगड़े का पता चलने पर वह राकेश के घर अपनी भतीजी दीक्षा को लेकर शिकायत करने पहुंची.

आरोप है कि शिकायत करते ही राकेश व उसके परिवार की महिला बौखला गई और वह गाली गलौज करने लगी. राजन श्री का आरोप है इस दौरान राकेश ने उसके ऊपर गरम तेल की कढ़ाई पलट दी. इससे राजन श्री का हाथ तथा दीक्षा एक पैर झुलस गया. उन्होंने चीख पुकार की तो काफी लोग आ गए.

घायल बुआ-भतीजी को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है. मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी गयी है. इस संबंध में उत्तर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जो महिला आरोप लगा रही है, उसके भाई के खिलाफ पहले से केस दर्ज है. ऐसे में राजन श्री उसके घर क्यों गई थी इस पहलू की जांच की जा रही है. साक्ष्य संकलन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ंः डिग्री धारक ग्रेजुएट्स को मिलेगा नौ हजार रुपये का स्टाइपेंड, जानिए कैबिनेट में क्या हुए फैसले

ये भी पढे़ंः मलियाना नरसंहार मामला: प्रदेश सरकार ने आरोपियों को बरी करने के आदेश को दी चुनौती, 72 लोगों की हुई थी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details