फिरोजाबाद :जिले में डीजे पर मनपसंद गाना न बजाने पर घरातियों और बारातियों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इस घटना से दुल्हन का मूड इस कदर खराब हुआ कि उसने शादी से इंकार कर दिया. उसे मनाने के लिए दोनों पक्षों के लोग प्रयास करते रहे, लेकिन वह शादी के लिए तैयार नहीं हुई. इसके बाद बिना दुल्हन के ही बारात लौट गई. मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.
मामला जसराना थाना क्षेत्र के कस्बे के एक मैरिज होम का है. थाना प्रभारी जसराना सचिन कुमार ने बताया कि सोमवार की रात जाजूमई गांव के रहने वाले एक ग्रामीण की दो बेटियों की बारात आई थी. एक बारात सायपुर और दूसरी बारात नगला इमलिया से आई थी. सायपुर वाली बारात में शामिल बारातियों का डीजे पर पसंदीदा गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. बाराती जिस गाने को डीजे पर बजवाना चाह रहे थे वह घरातियों को पसंद नहीं था. घरातियों ने जब इसका विरोध किया तो बराती भड़क गए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. झगड़े की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मैरिज होम पहुंची.