फिरोजाबाद :जनपद की जसराना थाना पुलिस ने आठ साल की मासूम के साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एटा जनपद का रहने वाला है, जोकि पीड़िता के गांव में एक रिश्तेदार के यहां आया था.
Crime News : फिरोजाबाद में आठ साल की मासूम से की थी दरिंदगी, गिरफ्तार - यूपी के फिरोजाबाद
यूपी के फिरोजाबाद के जसराना थाना क्षेत्र में आठ साल की मासूम के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जसराना पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले यानी कि 29 जून को इसी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली आठ साल की एक मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. यह मासूम शाम को जब अपने बाबा को खेत पर खाना देने के लिए जा रही थी, तभी एक युवक चाकू से डरा धमकाकर उसे खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बदहवास हालत में घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को इसकी जानकारी दी थी. परिजनों की शिकायत पर कोतवाली जसराना में दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था.
थाना प्रभारी जसराना सचिन कुमार ने बताया कि 'अधिकारियों के आदेश पर महिला अपराधों से जुड़े क्रिमिनल्स के खिलाफ चल रहे अभियान के क्रम में आरोपी जसवीर को शनिवार को मिलाबली गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को रेप और पॉस्को की धाराओं में न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि जसवीर पहले भी इसी तरह का अपराध कर चुका है, जिसका केस साल 2018 में कोतवाली देहात एटा में दर्ज हुआ था.'