उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार

फिरोजाबाद में दहशत फैलाने के लिए की गई फायरिंग में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.

पुलिस अभिरक्षा
पुलिस अभिरक्षा

By

Published : Aug 14, 2023, 10:17 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में 11 अगस्त को दो पक्षों में हुए मामूली विवाद के बाद दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग हुई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. लेकिन वह थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इस मामले में एसएसपी ने एक सिपाही को निलंबित कर दिया है. जबकि फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके साथ ही सोमवार को पुलिस एक अन्य आरोपी समेत कुल 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

नारखी थाना इंस्पेक्टर क्राइम विजय कुमार ने बताया कि 11 अगस्त को कोटला गांव के एसआरके इंटर कॉलेज में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. दोनों पक्षों द्वारा क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की गई थी. इस विवाद में दोनों पक्षों से कुल 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें एक पक्ष से राहुल, रोहित, प्रशांत, सुनील, शिवम और करन शामिल थे. वहीं दूसरे पक्ष से रॉबिन, अतुल निवासी गांव लतीफपुर कोटला, मोहित और सौरव निवासी गांव कछपुरा के खिला मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष से राहुल की गिरफ्तारी की थी. जिसे सिपाही अजय राणा की सुपुर्दगी में दिया गया था. लेकिन आरोपी राहुल सिपाही को चकमा देकर फरार हो गया था. हालांकि बाद में आरोपी राहुल को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया था.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सिपाही अजय राणा को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. जिनमें एक का नाम राहुल और दूसरे का नाम करन है. यह दोनों ही लतीफपुर कोटला थाना नारखी के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307 के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Suicide in Firozabad: महिला ने बेटे को किया फोन, कहा-मैं मरने जा रही हूं, जानिए फिर क्या हुआ?

यह भी पढ़ें-Love Jihad in Ayodhya: मुंबई में हिंदू बनकर विधवा से की शादी, गांव पहुंचने पर खुला राज1

ABOUT THE AUTHOR

...view details