फिरोजाबाद: जनपद में 11 अगस्त को दो पक्षों में हुए मामूली विवाद के बाद दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग हुई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. लेकिन वह थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इस मामले में एसएसपी ने एक सिपाही को निलंबित कर दिया है. जबकि फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके साथ ही सोमवार को पुलिस एक अन्य आरोपी समेत कुल 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
नारखी थाना इंस्पेक्टर क्राइम विजय कुमार ने बताया कि 11 अगस्त को कोटला गांव के एसआरके इंटर कॉलेज में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. दोनों पक्षों द्वारा क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की गई थी. इस विवाद में दोनों पक्षों से कुल 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें एक पक्ष से राहुल, रोहित, प्रशांत, सुनील, शिवम और करन शामिल थे. वहीं दूसरे पक्ष से रॉबिन, अतुल निवासी गांव लतीफपुर कोटला, मोहित और सौरव निवासी गांव कछपुरा के खिला मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष से राहुल की गिरफ्तारी की थी. जिसे सिपाही अजय राणा की सुपुर्दगी में दिया गया था. लेकिन आरोपी राहुल सिपाही को चकमा देकर फरार हो गया था. हालांकि बाद में आरोपी राहुल को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया था.