उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छत पर खड़ी महिला की गोली मारकर की थी हत्या, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार - महिला गोली हत्या

फिरोजाबाद में गोली मारकर एक महिला की हत्या (Firozabad election rivalry woman murder) कर दी गई थी. हत्या चुनाव की रंजिश को लेकर की गई थी. पुलिस ने घटना से जुड़े चार आरोपियों को पकड़ लिया है.

म्पपे्
िपे्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 19, 2023, 10:21 PM IST

फिरोजाबाद :जिले के नसीरपुर इलाके में छत पर खड़ी महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना 15 नवंबर को हुई थी. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी. मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया था. उसे जेल भी भेजा जा चुका है जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे थे. रविवार को पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं. चारों आरोपियों में एक आरोपी पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं.

चुनावी रंजिश में की गई थी हत्या :थाना प्रभारी नसीरपुर प्रेम शंकर पांडेय ने बताया कि 15 नवंबर की रात में नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव लखनपुर में गीता देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था. कई घंटे तक शव को नहीं उठने दिया था. ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपी दबंग किस्म के हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. घटना के पीछे प्रधानी के चुनाव की रंजिश बताई गई थी. आरोपी चुनाव में जिस पक्ष का समर्थन कर रहे थे, उसे गीता देवी ने वोट नहीं दिया था. इसके कारण यह लोग उससे रंजिश मानते आ रहे थे. इसी रंजिश में इन्होंने उसकी हत्या कर दी. इस मामले में कुल आठ लोगों को नामजद किया गया था जबकि 6 अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था.

मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा था :नामजद अभियुक्तों में से पुलिस मोहित नाम के मुख्य अभियुक्त को एक मुठभेड़ में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी थी. इसी मामले में फरार चल रहे अभियुक्त सोहित पुत्र छोटेलाल, संदीप पुत्र अजय पाल, अनिल पुत्र अजय पाल और योगेश पुत्र मंसाराम निवासी गांव लखनपुर थाना नसीरपुर को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया. वहां से इन्हें जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें :प्रधानी के चुनाव की रंजिश में गोली मारकर महिला की हत्या, पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details