उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिरफिरे युवक ने घर में घुसकर चाकू से युवती पर किया हमला, बचाने आए भाई और पड़ोसी को भी नहीं छोड़ा - फिरोजाबाद में प्रेमिका पर किया हमला

फिरोजाबाद में एक सिरफिरे युवक ने अपनी कथित प्रेमिका पर चाकू से हमला (Crazy young man attacked girl ) कर दिया. पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फिरोजाबाद में युवती पर हमला.
फिरोजाबाद में युवती पर हमला.

By

Published : Jul 1, 2023, 10:12 PM IST

फिरोजाबाद :जिले के रसूलपुर इलाके में एक सिरफिरे ने अपनी कथित प्रेमिका पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. शोर सुनकर युवती का भाई और पड़ोसी बचाने के लिए पहुंते तो उन पर भी हमला कर दिया. बाद में भीड़ ने प्रयास के बाद आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवती से शादी करना चाहता है, लेकिन युवती इसके लिए तैयार नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घर में घुसकर किया हमला :सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र की है. आरोप है कि थाना क्षेत्र के आसफाबाद इलाके का रहने वाला शिवम पुत्र रामसेवक एक व्यक्ति के घर में घुस आया. उसने घर में मौजूद कथित प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया. युवती की चीख-पुकार सुनकर भाई समेत पड़ोसी भी बचाव के लिए दौड़ पड़े. इस पर आरोपी ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद शोर सुनकर अन्य पड़ोसियों की भी भीड़ जुट गई. इसके बाद लोगों ने शिवम को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी.

लोगों ने पिटाई कर किया पुलिस के हवाले :सीओ सिटी कमलेश कुमार के अलावा रामगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. पिटाई से शिवम को भी चोटें आईं हैं. उसे भी पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि शिवम उससे जबरन शादी करना चाहता है. वह इसके लिए राजी नहीं है. आरोपी कई बार उसे धमकी भी दे चुका है कि अगर उसका रिश्ता किसी किसी और के साथ तय हुआ तो वह शादी नहीं होने देगा. सीओ सिटी ने बताया कि पीड़िता से तहरीर लेकर केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें :आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार पर नशे में किया था पथराव, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details