फिरोजाबाद :फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नगला खंगर इलाके में 28 जून को एक वाहन पर नशेड़ी ने पथराव कर दिया था. इससे कार पलटने से बाल बाल बची थी. इस घटना के बाद से एक्सप्रेस वे की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे. पुलिस ने पत्थर फेंकने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को एसएसपी ने चेतावनी भी जारी की कि अगर कोई भी हाईवे या फिर एक्सप्रेस वे की सुरक्षा से खिलवाड़ करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
28 जून को हुई थी घटना :एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि 28 जून को नगला खंगर थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई थी. आगरा के शांति नगर थाना कमला नगर निवासी मयंक चंदेल ने बताया था कि वह अपने दो साथी आकाश सोलंकी, शिवा चंदेल के साथ 28 जून को अपनी स्विफ्ट कार से मैनपुरी गए थे. वहां से वह घर लौट रहे थे. इस दौरान किलोमीटर संख्या 69 पर कार पर किसी ने पत्थर फेंक दिया. इससे कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. कार अनियंत्रित होकर पलटने से बची थी.