फिरोजाबाद: जिले में एसडीएम के नेतृत्व में अवैध रूप से लग रही बालू की मंडी पर छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस और अन्य विभागों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 11 ट्रकों को सीज कर दिया. यह ट्रक रॉयल्टी बगैर जमा किए बालू की अवैध तरीके से ढुलाई कर रहे थे. जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा था. वहीं, अधिकारियों ने मंडी संचालकों को हिदायत भी दी. अगर आगे से कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार मंडी स्थल पर बाहर से लाए गए मोरंग के ट्रकों को खड़ा करके बिक्री किए जाने की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी. जिसको देखते हुए उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद और क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद ने संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया गया. सभी संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए टीम को इकट्ठा करके गंभीरता पूर्वक जांच कराई गई. जांच में पाया गया कि ऐसे कई ट्रक बिना रॉयल्टी या दूसरे स्थल की रॉयल्टी पर किसी अन्य स्थल के लिए निकले हैं, वह भी यहीं गलत ढंग से विक्रय कर रहे हैं और जीएसटी की भी चोरी हो रही है. सभी 11 ट्रकों को अनियमितता, जीएसटी चोरी के आरोप में सीज कर दिया है. एसडीएम ने बताया कि अगर आगे से इस तरह की कोई शिकायत मिली, तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी.