उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुबई, दिल्ली और नोएडा से ऑनलाइन ऑपरेट हो रहा क्रिकेट मैच पर सट्टा, एक गिरफ्तार

फिरोजाबाद में टी-20 क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा कारोबार करने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. ऑनलाइन सट्टा कारोबार का संचालन दुबई, दिल्ली और नोएडा हो रहा था. पुलिस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

etv bharat
एक गिरफ्तार

By

Published : Oct 22, 2022, 8:18 PM IST

फिरोजाबाद:जनपद में 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के नाम पर ऑनलाइन सट्टे के कारोबार का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस गैंग में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांच लोग फरार है. फरार युवकों को पुलिस तलाश कर रही है. यह गैंग दुबई, दिल्ली, नोएडा से ऑनलाइन ऑपरेटर हो रहा था. पकड़े गए अभियुक्त से एक फोन बरामद हुआ है, जिसमें फोन पे और पेटीएम से रुपयों का लेनदेन होता था.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम अमित पुत्र चंद्रभान निवासी रामवीर गली थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद है. जबकि फरार अभियुक्तों के नाम शिवम यादव, शानू, सलमान निवासी शिकोहाबाद, शानू उर्फ असद निवासी स्टेशन रोड थाना दक्षिण, अनिल गुप्ता निवासी सिरसागंज है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. इसके जरिये लेनदेन होता था और टी 20 मैच का सट्टा (betting in t20 match) लगता था.

एसपी देहात ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मेरा काम पैसे का हेरफेर करना है और खातों को किराये पर लेना है. मेरे साथ सट्टा लगवाने का काम मेरे अन्य 10-12 साथी करते हैं. इस पूरे गैंग को दुबई, दिल्ली, नोएडा से चलाया जाता है. जिसका नाम मैं नहीं जानता हूं. अभियुक्त के फोन से प्राप्त फोन पे व पेटीएम से कई व्यक्तियों के फोन पे एकाउन्ट में भेजे गए हैं. इनमें अवैध धनराशि लगभग 25-30 लाख का लेनदेन किया गया है. अभियुक्त अमित के फोन पे एकाउण्ट से 1 लाख 30 हजार रुपए फ्रीज कराए गए हैं. अमित के सहयोगियों के एकाउण्ट को फ्रीज कराने की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढे़ं: मेरठ ऑनलाइन मैच में सट्टेबाजी, गुजरात पुलिस ने करन पब्लिक स्कूल में मारा छापा

ABOUT THE AUTHOR

...view details