फिरोजाबाद: यूपी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फिरोजाबाद के बीजेपी कार्यकर्ताओं से साइबर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है. मामले के उजागर होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बीजेपी नेताओं की शिकायत के बाद मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि साइबर ठग किसी को अपना शिकार बनाने में कामयाब हो पाए है या नहीं.
मोती सिंह की बनाई फर्जी फेसबुक आईडी
मामला यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह उर्फ मोती सिंह से जुड़ा है. मोती सिंह कैबिनेट में ग्राम्य विकास मंत्री के साथ-साथ फिरोजाबाद जनपद के प्रभारी मंत्री भी है. मोती सिंह की फेसबुक आईडी से बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई, जिसे कई कार्यकर्ताओं से एक्सेप्ट भी कर लिया. बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि उनके पास भी फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी.