उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब गोबर की ईंटों से बनेंगे मकान, गर्मी में सर्दी और सर्दियों में गर्मी का होगा एहसास

फिरोजाबाद में गाय के गोबर से ईंटें तैयार की जा रही है. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ही इन ईंटों को बाजार में लाया जाएगा. आइए जानते है कि गाय के गोबर से बने ईंट के मकानों से क्या-क्या फायदा होगा...

etv bharat
गाय के गोबर से बनी ईंटें

By

Published : Jul 3, 2022, 5:21 PM IST

फिरोजाबाद:अभी तक मिट्टी और सीमेंट से ईंटों के निर्माण की बात तो आपने सुनी होगी. लेकिन, अब गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से फिरोजाबाद में गायों के गोबर से ईंटों का निर्माण हो रहा है. बहुत जल्द ही इन ईंटों को बाजार में बेचा जाएगा. इन ईंटों के बनने से जहां गाय के गोबर की डिमांड बढ़ेगी. वहीं, मिट्टी की खपत कम हो जाएगी. दावा किया जा रहा है कि इन ईंटों से जो मकान बनेंगे, वह गर्मी में सर्दी और सर्दियों में गर्मी का एहसास कराएंगे.

गोबर की ईंट के बारे में जानकारी देते कारोबारी ओमकार विज

कारोबारी ओमकार विज गाय का गोबर खरीदकर उससे ईंटों का निर्माण करा रहे है. ओमकार विज का मानना है कि उनके इस कदम से जहां गौशालाओं की आमदनी बढ़ेगी. वहीं, उच्च गुणवत्ता की ईंट कम पैसे में लोगों को मिल सकेगी. ओमकार विज ने बताया कि गौशालाओं की दुर्दशा और उनकी कोई आमदनी न होने के कारण उनके मन मे यह विचार आया है. वह गौशालाओं से गोबर खरीदकर लागत मूल्य पर इन ईंटों की बिक्री करेंगे, जिससे गौशालाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी. उन्होंने बताया कि सबसे पहले वह खुद ही अपने फार्म हाउस में इन ईंटों से कुछ कमरे बनवाएंगे. ओमकार ने बताया कि पुरानी पद्धित पर गोबर के ईंटो को तैयार किया जाता है. गोबर, चूना और मिट्टी मिलाकर इस ईंटों को तैयार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:फिरोजाबाद नगर निगम में भ्रष्टाचार मामला: मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

फिरोजाबाद में तैयार होने वाली इन खास किस्म की ईटों की खरीदारी के लिए ग्राहक भी आने लगे है. ग्राहक धीरेंद्र शर्मा का कहना है कि हमें जानकारी मिली थी कि यहां गाय के गोबर से ईंटों का निर्माण हो रहा है. इसलिए, वह इन ईंटों को देखने के लिए आए है. अच्छी लगेंगी तो वह खरीद भी सकते है. आपको बता दें कि गाय के गोबर से अब तक कई वस्तुओं का निर्माण होता था. लेकिन, ईंटों का निर्माण अपने आप में एक नया प्रयोग है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details