उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी तंत्र और लोगों की लापरवाही से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. संक्रमण बढ़ने के बावजूद लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है. लोग कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद

By

Published : Apr 4, 2021, 8:25 PM IST

फिरोजाबादः जिले में कोरोना संक्रमण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. जिले में सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 200 से ऊपर पहुंच गई है. इसके बावजूद आलम यह है कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. हद तो यह है कि सरकारी दफ्तरों में भी पूर्व में स्थापित की गयीं कोविड हेल्प डेस्क निष्क्रिय पड़ीं हैं.

फिरोजाबाद जिले में लापरवाही

15 दिन में बढ़ी चिंता
बीते 15 दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल आया है. प्रतिदिन 25 से 30 मरीज सामने आ रहे हैं. एक्टिव मरीजों का जो आंकड़ा घटकर 10 रह गया था, वह काफी बढ़ गया है. सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है कि वह सोशल डिस्टेंस, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें जिससे इस बीमारी से बचा जा सके. सरकार वैक्सीनेशन पर भी ध्यान दे रही है लेकिन सरकार की इस चेतावनी के बाद भी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं.

फिरोजाबाद

इसे भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए RTPCR टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के निर्देश

सरकारी दफ्तर में भी बदहाली
सरकारी दफ्तरों में भी बुरा हाल है. पूर्व में जो कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की गयी थीं, उन पर भी कोई इंतजाम नहीं है. इन हेल्प डेस्क पर न कोई तैनात है, जिससे सरकारी दफ्तरों में आने जाने वालों का टेम्परेचर मापा जा सके. इसके अलावा सरकारी दफ्तरों में जो सैनिटाइजिंग मशीनें लगीं थीं, उनमें लंबे समय से सैनिटाइजर का इंतजाम नहीं है. इस संबंध में फिरोजाबाद की मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ का कहना है कि सभी सरकारी दफ्तरों में कोविड हेल्प डेस्क एक्टिव करने के लिए सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा गया है. कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details