फिरोजाबादः जिले में कोरोना संक्रमण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. जिले में सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 200 से ऊपर पहुंच गई है. इसके बावजूद आलम यह है कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. हद तो यह है कि सरकारी दफ्तरों में भी पूर्व में स्थापित की गयीं कोविड हेल्प डेस्क निष्क्रिय पड़ीं हैं.
15 दिन में बढ़ी चिंता
बीते 15 दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल आया है. प्रतिदिन 25 से 30 मरीज सामने आ रहे हैं. एक्टिव मरीजों का जो आंकड़ा घटकर 10 रह गया था, वह काफी बढ़ गया है. सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है कि वह सोशल डिस्टेंस, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें जिससे इस बीमारी से बचा जा सके. सरकार वैक्सीनेशन पर भी ध्यान दे रही है लेकिन सरकार की इस चेतावनी के बाद भी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं.