फिरोजाबादः जिले में पॉक्सो अदालत ने दुष्कर्म के एक अभियुक्त को 12 साल की सजा सुनाई है. इस युवक पर आरोप लगा था कि उसने अपनी दोस्त की 14 वर्षीय बहन को ऑटो में बैठाकर उसे एक सुनसान जगह पर ले गया. जहां उसने नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही उसे यह धमकी भी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो वह जान से मार देगा. अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया. अदालत ने आरोपी पर 41 हजार का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना न देने पर सात माह का अतिरिक्त कारावास भुगतान होगा.
अभियोजन पक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक थाना उत्तर क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली एक महिला ने 26 जुलाई 2019 को थाना उत्तर में एक मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके मुताबिक उसकी बेटी जब किसी काम से बाजार जा रही थी. तभी रास्ते में लड़की के भाई का दोस्त उसे मिला और वह उसे ऑटो में बैठाकर सुनसान स्थान पर ले गया. जहां झाड़ियों में भोला नामक युवक ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया.