फिरोजाबाद : जिले में एक जोड़े की शादी थाने में सम्पन्न हुई. शादी तो दो दिन पहले ही होनी थी, लेकिन वरमाला के दौरान दूल्हा के भाग जाने की वजह से शादी नहीं हो सकी थी. मामला पुलिस तक पहुंचा. लिहाजा पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्ष विवाह के लिए राजी हो गए. दोनों की शादी थाने में ही सम्पन्न हो गई. खुद खाकी इस शादी की गवाह बनीं.
थाने में हुई युवक की शादी, वजह जान चौंक जाएंगे आप
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में हुई एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यह शादी थाने में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुई. पढ़ें पूरी खबर...
यह था मामला
आठ दिसम्बर को इटावा से फिरोजाबाद के उत्तर कोतवाली इलाके के झलकारी नगर में एक बारात आई थी. सब कुछ ठीक ठाक था. गाना बजाना भी हुआ. बारातियों का स्वागत सत्कार भी किया गया, लेकिन जब वरमाला की रस्म चल रही थी, तभी किसी ने दूल्हे को बता दिया कि उसे जो बाइक दी गई है, वह फाइनेंस पर खरीदी गई है. यह बात सुनकर दूल्हा वरमाला से गायब हो गया.
पुलिस के हस्तक्षेप से बनी बात
दूल्हा के गायब होते ही शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई. काफी देर तक दूल्हे को ढूंढ़ा भी गया, लेकिन वह नहीं लौटा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने दूल्हे से फोन पर बात की और उसे समझाया. दूल्हे की समझ में आया तो दुल्हन राजी नहीं हुई. पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की और उन्हें शादी के लिए राजी किया. दोनों पक्षों के राजी होने के बाद थाने में ही दोनों की शादी करा दी गई. थाने में ही वर-वधू ने एक-दूसरे को वरमाला डाली. इस दौरान खाकी इन दोनों के दाम्पत्य बंधन की गवाह बनीं.