फिरोजाबाद : जिला जेल में बंद एक बुजुर्ग महिला कैदी की देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है. चिकित्सकों का कहना है कि महिला को ब्रेन हेमरेज हुआ है. महिला सजायाफ्ता है जिसे पिछले दिनों 10 साल की सजा हुई थी.
जिला जेल में सजायाफ्ता महिला कैदी की हालत बिगड़ी - फिरोजाबाद जेल में महिला की तबीयत बिगड़ी
फिरोजाबाद की जिला जेल में बंद एक बुजुर्ग महिला कैदी की देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है.
![जिला जेल में सजायाफ्ता महिला कैदी की हालत बिगड़ी जेल में सजायाफ्ता महिला कैदी की हालत बिगड़ी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10481472-113-10481472-1612333932517.jpg)
मिली जानकारी के अनुसार, महिला का नाम मुन्नी देवी पत्नी मोहन सिंह जो कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के खंजापुर गांव की रहने वाली है. रसूलपुर थाना पुलिस ने इसे अनैतिक देह व्यापार कराने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिसे अदालत द्वारा 10 साल की सजा भी सुनाई गई है. यह महिला अचानक रात में बीमार हो गई जिसे जेल कर्मियों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया. जहां से उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया है.
जिला अस्पताल में महिला का सीटी स्कैन कराया गया था, जहां प्रथम दृष्टया उसमें ब्रेन हेमरेज के लक्षण दिखाई दिए हैं. दूसरी तरफ इस बारे में जेल अधीक्षक अकरम खान का कहना है कि अभी ब्रेन हेमरेज की बात कहना जल्दबाजी होगा, पहले उसे आगरा में न्यूरो विशेषज्ञ देखेंगे और वही बताएंगे कि महिला को आखिर क्या तकलीफ है. फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है.