फिरोजाबाद: स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में इस बार फिरोजाबाद सिटी को 53वां स्थान मिला है, जबकि इससे पहले इस शहर का स्थान 212वां था. नगर निगम अब शहर को सबसे स्वछ शहर बनाने के लिए कई कदम उठाने जा रहा है. लोगों को जागरूक करने से लेकर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन जैसी स्कीम को प्रमुखता से लागू किया जाएगा.
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 20 अगस्त 2020 को वर्चुअल प्रोग्राम के जरिए स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के परिणाम की घोषणा की थी. इसी दिन उन्होंने देश के चार शहरों के विभिन्न समूहों के लोगों से बात भी की थी, जिनमें करनाल (हरियाणा) के कबाड़ बीनने वाले, मुंगेर (बिहार) के शौचालय लाभार्थी, मैसूर (कर्नाटक) के सफाईकर्मी और फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) की वह महिलाएंं शामिल थीं, जिन्होंने कबाड़ से जनोपयोगी चीजों को बना कर पीएम के आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार किया था.