फिरोजाबाद:नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC को लेकर पूरे देश भर में लगातार विरोध-प्रदर्शन जारी है. शनिवार को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भी विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़प हई. इस दौरान हुई फायरिंग में एक पुलिस कान्स्टेबल विजेंद्र कुमार को गोली गई. गोली उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट को भी छेदकर पार हो गई. इसके बावजूद वह बच गए. उनके शरीर में खरोच तक नहीं आई.
बुलेटप्रूफ जैकेट को भी छेद गई गोली, जेब में रखी इस चीज ने बचाई कान्स्टेबल की जान
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हिंसक प्रदर्शन के दौरान हुई फायरिंग में एक गोली कॉन्स्टेबल विजेंद्र कुमार के बुलेटप्रूफ जैकेट के आर-पार चली गई. इसके बादजूद वह बच गए. आगे पढ़िए पूरी कहानी...
इस वजह से बची कान्स्टेबल विजेंद्र की जान
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में फिरोजाबाद में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान फायरिंग हुई. इस दौरान एक गोली विजेंद्र कुमार के बुलेटप्रूफ जैकेट के आर-पार चली गई और पर्स में जाकर फंस गई, जिससे उनकी जान बच गई.
पर्स में थीं ये चीजें
कान्स्टेबल विजेंद्र कुमार का कहना है कि उन्हें लगता है कि उन्हें दूसरी जिंदगी मिली है. उन्होंने कहा कि जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने हम पर गोली चलाई, तो गोली ने बुलेट प्रूफ जैकेट में छेद कर दिया. गोली जैकेट की जेब में रखे पर्स में फंस गयी. पर्स में 4 एटीएम कार्ड, शिव जी, साईं बाबा की कुछ तस्वीरें थीं. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि यह मेरा दूसरा जीवन है. अगर एटीएम कार्ड नहीं होते तो शायद गोली सीने में लग जाती.