फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद जिले में तैनात महिला कांस्टेबल रिंकी सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के लिए नजीर पेश कर रही हैं. रिंकी सिंह एचटीयू यानी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में बतौर कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. जहां उन्होंने अपने टीम के साथ मिलकर ऐसे करीब 300 बच्चों को मुक्त करवाया है जो मजदूरी और बाल भिक्षा के दलदल में फंसे थे. रिंकी सिंह के काम से प्रभावित होकर सरकार और आईजी रेंज आगरा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. वहीं, रिंकी सिंह के पति पदम सिंह एसएसपी दफ्तर में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है.
21 अगस्त को रिंकी सिंह को 'मिशन शक्ति' के तहत राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया था. रिंकी सिंह ने अपने ड्यूटी को बखूबी निभाते हुए 300 बालकों को बाल मजदूरी और बाल भिक्षा के दलदल से मुक्त करा कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया था. इन बच्चों को मुक्त कराने के बाद सीडब्ल्यूसी के जरिए जहां उन्होंने इन बच्चों की शिक्षा और दीक्षा का इंतजाम कराया. वहीं, विभिन्न योजनाओं से इनके परिजनों को आच्छादित करा कर उनकी आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने का काम किया.