फिरोजाबादः जनपद के शिकोहाबाद थाने में दिल्ली की रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. महिला का आरोप है कि साल 2017 में सिपाही ने उससे फेसबुक के जरिये दोस्ती की थी और उसे अपने कमरे में बुलाकर कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया था. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया व अश्लील वीडियो बनाया. पीड़िता तीन बच्चों की मां है.
पीड़िता के मुताबिक वह सिपाही मोहम्मद नासिर को काफी समय से जानती है. नासिर के साथ उसने पढ़ाई भी की थी. एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापन का काम भी किया. पीड़िता की शादी 2008 में दिल्ली के स्क्रैप कारोबारी से हो गई थी.
उसकी ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक साल 2017 में सिपाही नासिर ने उससे फेसबुक के जरिये दोस्ती की और उसे शिकोहाबाद में एक कमरे में बुलाया. इसी दौरान उसे कोई नशीली चीज खिला दी. नशे में होने पर आरोपी सिपाही ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
आरोपी सिपाही ने उसका अश्लील वीडियो बनाया. इसके आधार पर पीड़िता को ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार रेप किया. सिपाही नासिर की साल 2020 तक शिकोहाबाद कोतवाली में पोस्टिंग थी. फिलहाल सिपाही आगरा जनपद में तैनात बताया जा रहा है. इस संबंध में थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेन्द्र मिश्रा का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर साल 2020 में तैनात रहे सिपाही के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. मामला काफी पुराना है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः पुलिस के पहरे में कुख्यात संजीव जीवा को बेटे ने दी मुखाग्नि, अंतिम दर्शन के लिए नहीं पहुंची पत्नी पायल