फिरोजाबाद: कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शनिवार को यूपी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. जिले के टूंडला शहर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर प्रदेश और केंद्र की सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि इतना बुरा समय कभी नहीं आया.
'कोरोना को विदेश से लाया गया है'
उपचुनाव के संबंध में पार्टी के अन्य नेताओं के साथ टूंडला पहुंचे कांगेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि देश और प्रदेश में ऐसे हालात योगी और मोदी सरकार की गलत नीतियों की ही देन हैं. आज देश में आर्थिक संकट है. जीडीपी काफी गिर चुकी है. उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी विदेशों तक सीमित थी. यह बीमारी यहां आई नहीं है, बल्कि उसे लाया गया है.
'लोगों का विश्वास कांग्रेस के प्रति बढ़ा है'
पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश में उपचुनाव प्रस्तावित है. हम उसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए और आवेदन करने वाले प्रत्याशियों से बात करने के लिये आए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि कांगेस पार्टी इस उपचुनाव में जीत हासिल करे. उन्होंने कहा कि जब से कांगेस नेता प्रियंका गांधी और अजय कुमार लल्लू ने कमान संभाली है. तब से लोगों का विश्वास कांग्रेस के प्रति बढ़ा है.
आपको बता दें कि यूपी में आठ सीटों पर उपचुनाव होना है. उनमें से एक सीट फिरोजाबाद जनपद की टूंडला विधानसभा सीट भी है. यह सीट प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहे एसपी सिंह बघेल के आगरा से सांसद चुने जाने से खाली हुई है. इस सीट पर सभी दलों की नजर है.