उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: टूंडला उपचुनाव में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, प्रत्याशी का पर्चा खारिज - फिरोजाबाद खबर

उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. फिरोजाबाद जिले की टूंडला विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी स्नेहलता बबली के नामांकन पत्र को निरस्त कर दिया गया हैं. स्नेहलता ने 14 अक्तूबर को दो नामांकन पत्र दाखिल किया था.

टूंडला उपचुनाव में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका.
टूंडला उपचुनाव में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका.

By

Published : Oct 17, 2020, 8:10 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में टूंडला विधानसभा की सीट के लिए हो रहे उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. एसडीएम ने जांच के बाद कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी स्नेहलता बबली का नामांकन निरस्त कर दिया है. एसडीएम के मुताबिक नामांकन पत्रों के साथ लगाया गया शपथ पत्र अधूरा था. जिसकी वजह से नामांकन निरस्त हुआ है. इधर कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप है कि प्रशासन सत्ता के दबाव में है.

टूंडला उपचुनाव में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका.

यूपी की जिन सात सीटों पर उप चुनाव हो रहा है. उनमें एक सीट जनपद की टूंडला सीट भी है. इस सीट पर कांग्रेस ने स्नेहलता बबली को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस सीट के लिए मतदान तीन नबम्बर को होगा नौ से 16 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया चली. 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की गई. जांच के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी स्नेहलता बबली का नामांकन कागज अधूरे होने की वजह से निरस्त कर दिया गया.

इस बारे में टुंडला के एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि स्नेहलता बबली ने जो नामांकन पत्र दाखिल किया था. उसमें लगाया गया शपथपत्र अधूरा था. जिसकी उन्हें जानकारी भी दी गई. इसके बाद उन्होंने दो शपथपत्र और दाखिल किए, लेकिन वह भी अपूर्ण थे. जिसकी वजह से उनका नामांकन निरस्त किया गया है.

प्रशासन सत्ता के दबाब में है. इसलिए मेरा पर्चा खारिज किया है. अधूरे शपथपत्र के बारे में जानकारी तक नहीं दी गई. मैं चुनाव आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराऊंगी.
-स्नेहलता बबली, कांग्रेस प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details