फिरोजाबाद: जिले में टूंडला विधानसभा की सीट के लिए हो रहे उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. एसडीएम ने जांच के बाद कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी स्नेहलता बबली का नामांकन निरस्त कर दिया है. एसडीएम के मुताबिक नामांकन पत्रों के साथ लगाया गया शपथ पत्र अधूरा था. जिसकी वजह से नामांकन निरस्त हुआ है. इधर कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप है कि प्रशासन सत्ता के दबाव में है.
यूपी की जिन सात सीटों पर उप चुनाव हो रहा है. उनमें एक सीट जनपद की टूंडला सीट भी है. इस सीट पर कांग्रेस ने स्नेहलता बबली को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस सीट के लिए मतदान तीन नबम्बर को होगा नौ से 16 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया चली. 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की गई. जांच के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी स्नेहलता बबली का नामांकन कागज अधूरे होने की वजह से निरस्त कर दिया गया.