उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में दो जगहों पर पथराव, बाइक को लगाई आग

यूपी के फिरोजाबाद में चुनावी रंजिश को लेकर दो अलग-अलग जगहों पर जमकर मारपीट हुई. इस दौरान पथराव, फायरिंग व आगजनी की घटना सामने आई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दो गुटों में मारपीट.
दो गुटों में मारपीट.

By

Published : May 16, 2021, 4:47 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में पंचायत चुनाव बीतने के बाद हिंंसा का दौर शुरू हो गया है. जनपद में दो अलग अलग स्थानों पर जमकर मारपीट, पथराव और फायरिंग की घटनाएं हुईं. वहीं एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया.

पहली घटना

पहली घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभनपुर गांव की है. यहां गांव के नव निर्वाचित प्रधान राकेश कुमार और हारे हुए प्रत्याशी अशोक कुमार के समर्थक आपस मे भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग और पथराव भी हुआ. इसी दौरान किसी ने प्रशांत की बाइक को आग के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सीओ राजवीर सिंह का कहना है कि मामले में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दूसरी घटना

दूसरी घटना थाना टूंडला क्षेत्र के रूधऊ मुस्तकिल की है. यहां भी चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ. मारपीट में 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पीड़ित महिला गंगा देवी ने बताया कि गांव के दीवान सिंह प्रधानी का चुनाव लड़े थे. वोट देने के लिए वह लोगों पर दबाव बना रहे थे. चुनाव में हारने के बाद बीती रात उन्होंने हमला कर दिया. जिसमें सुंदरी, सोबरन सिंह, प्रेमपाल, रामढकेली, अंकित घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details