उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर टिप्पणी बड़ी महंगी, अरेस्टिंग के बाद प्रोफेसर सस्पेंड - केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर टिप्पणी बड़ी महंगी

फिरोजाबाद में एसआरके डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर शहरयार अली को कॉलेज की प्रबंध समिति ने सस्पेंड कर दिया है. प्रोफेसर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी का आरोप है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर टिप्पणी बड़ी महंगी, अरेस्टिंग के बाद प्रोफेसर सस्पेंड
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर टिप्पणी बड़ी महंगी, अरेस्टिंग के बाद प्रोफेसर सस्पेंड

By

Published : Mar 16, 2021, 3:45 PM IST

फिरोजाबादः जिले के एसआरके डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर शहरयार अली को कॉलेज की प्रबंध समिति ने सस्पेंड कर दिया है. प्रोफेसर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी का आरोप है. उनकी फेसबुक पोस्ट भी सोशल मीडिय पर वायरल हुई थी. जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अरेस्ट भी किया गया था.

ये है पूरा मामला

एसआरके डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर शहरयार अली की फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुयी थी. इस पोस्ट में उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी. इस मामले को लेकर प्रोफेसर शहरयार अली हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर थे, उनकी गिरफ्तारी और कॉलेज से उनकी बर्खास्तगी की मांग को लेकर कई बार आंदोलन हुए थे. उनके खिलाफ थाना रामगढ़ में केस दर्ज हुआ था, और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था. हालांकि पुलिस ने कोर्ट के निर्देशों के क्रम में निजी मुचलके पर जमानत भी दे दी थी.

इसी मामले में कॉलेज में भी कार्रवाई की तलवार उनके ऊपर लटक रही थी. कॉलेज प्रशासन ने भी उन्हें निलंबित कर दिया है. मैनेजमेंट कमेटी ने उनके खिलाफ जांच के भी आदेश जारी किये हैं. जांच के लिए प्राचार्य की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एक टीम भी गठित की गयी है, जो अपनी रिपोर्ट मैनेजमेंट कमेटी को सौंपेगी. कॉलेज के प्राचार्य प्रभास्कर राय ने खुद इसकी पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details