फिरोजाबाद : कोविड की बूस्टर डोज (booster dose) लगवाने में लेट लतीफी की कीमत चुकानी पड़ सकती है. अगर आप ने यह डोज अभी तक नहीं लगवायी है तो उसे हर हाल में 30 सितम्बर तक लगवा लें अन्यथा बाद में इस डोज को लगवाने के लिए आपको पैसा देना पड़ेगा. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि कितनी कीमत चुकानी होगी.
बूस्टर डोज (booster dose) लगाने का अभियान तेजी के साथ चल रहा है. जनपद में 14 लाख लोगों को यह डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन उसके बाद भी लोग अधिक जागरूक नहीं हो रहे हैं. जिले भर में बूस्टर डोज (booster dose) को लगवाने के लिए सेंटरों पर नहीं पहुंच रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो अभी तक लक्ष्य के केवल 25 फीसदी यानी कि लगभग साढ़े तीन लाख लोगों ने ही यह डोज लगवायी है. सीएमओ डॉ दिनेश कुमार प्रेमी ने लोगों से अपील की है कि जल्द ही बूस्टर डोज लगवा लें. उन्होंने बताया कि जिन लोगों को बूस्टर डोज नहीं लगी है, वह 30 सितंबर तक लगवा लें. इसके बाद उन्हें शासन द्वारा तय किया गया शुल्क देना होगा. अभी फिलहाल लोगों को मुफ्त में बूस्टर डोज लगाई जा रही है. आपको यह भी बता दें कि बूस्टर डोज के लिए जोर शोर से जागरूकता अभियान चल रहा है. बावजूद इसके जनपद में अभी तक सिर्फ 25 फीसदी लोगों ने ही यह डोज लगवाई है. जिसकी वजह से स्वास्थ्य महकमा चिंतित है. शुरुआत में तो यह डोज केवल फ्रंटलाइन वर्करों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के ही लगना था, लेकिन लगभग दो महीने पहले सरकार ने 18 साल से अधिक आयु के लोगों को इसे लगाने के लिए भी मंजूरी दे दी है.