उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

विधानसभा उपचुनाव: जानें...आज कहां-कहां होंगी सीएम योगी की रैलियां...

By

Published : Oct 22, 2020, 8:59 AM IST

Updated : Oct 22, 2020, 10:42 AM IST

यूपी की सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में परचम लहराने के लिए सीएम योगी आज से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. सीएम आज तीन विधानसभा क्षेत्रों फिरोजाबाद टूंडला, बुलंदशहर और अमरोहा में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

फिरोजाबाद:टूंडला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सीएम योगी आज जिले के बीरी सिंह महाविद्यालय के मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. मुख्यमंत्री शाम तीन बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे. इसके पहले सीएम योगी अमरोहा और बुलंदशहर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

जनसभा की तैयारियां पूरी.

टूण्डला विधानसभा सीट पर बीजेपी ने झोंकी ताकत
फिरोजाबाद टूण्डला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को जीतने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. बुधवार को जहां डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बैठक कर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया था, तो वहीं आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टूंडला के ठाकुर वीरी सिंह कॉलेज में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

रैली के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर शाम तीन बजे ठाकुर बीरी सिंह कॉलेज में उतरेगा. इसके बाद वह सभा स्थल पर पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में चार हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही सीएम की रैली के मद्देनजर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रैली की सुरक्षा के लिए दूसरे जिलों से भी पुलिस फोर्स मंगाई गई है. जिसे सभा स्थल पर तैनात किया गया है. बुधवार को अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया था.

टूण्डला में इनकी होगी टक्कर
आपको बता दें कि यूपी की जिन सात सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें एक सीट टूण्डला भी है. यह सीट बीजेपी के एसपी सिंह बघेल के आगरा से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर इस बार बीजेपी ने प्रेम पाल सिंह धनगर को अपना प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी इस सीट को हर हाल में जीतना चाहती है. ऐसे में पार्टी ने यहां अपनी पूरी ताकत लगा दी है. बुधवार को डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. वहीं आज मुख्यमंत्री चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

बुलंदशहर में सीएम योगी की रैली
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुलंदशहर के नुमाइश मैदान में भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. सीएम योगी बुलंदशहर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही के समर्थन रैली करेंगे.

बुलंदशहर में भी सुरक्षा के इंतजाम.
अमरोहा में जनसभा को करेंगे संबोधितमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को नौगावां सादात विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर एक घंटा मंथन करेंगे. गुरुवार दोपहर में उनका हेलीकॉप्टर गांव रझौहा में उतरेगा. उनके आगमन व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासन बुधवार को दिनभर तैयारियों में जुटा रहा.
Last Updated : Oct 22, 2020, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details