फिरोजाबाद: जनपद में 25 फरवरी को लापता हुए एक स्कूल प्रबंधक का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. स्कूल प्रबंधक 25 फरवरी को अपने पिता की हत्या के मामले में पैरवी के लिए फिरोजाबाद की जिला अदालत गए थे, लेकिन 4 दिन बाद भी नहीं लौटे हैं. उनकी बाइक, हेलमेट और मोबाइल एक नहर के किनारे पड़े होने से यह आशंका लगाई जा रही है कि उनके साथ कोई अनहोनी हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही.
लापता स्कूल संचालक का नहीं मिला सुराग, दहशत में परिवार - School manager missing
फिरोजाबाद में 25 फरवरी को लापता हुए एक स्कूल प्रबंधक का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. उनकी बाइक नहर के किनारे पड़ी मिली थी. बाइक पर खून के छींटे थे. परिजनों को आशंका है उनके साथ कुछ अनहोनी हो गई है.
फिरोजाबाद के नगला खंगर थाना क्षेत्र के गांव नगला गुलाल निवासी अजय पाल सिंह शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नगला डहर में संत ब्रह्मादेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम से स्कूल चलाते हैं. साल 2018 में इनकी कुछ नामजद लोगों ने हत्या कर दी थी. इस हत्या का मुकदमा जिला अदालत में विचाराधीन है और अजय पाल के पुत्र रामप्रताप उसकी पैरवी कर रहे हैं. 25 फरवरी को रामप्रताप कोर्ट में पैरवी के लिए आए थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे. जब उनकी खोजबीन की गई तो शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में गांव छीछामई के पास नहर किनारे उनकी बाइक, हेलमेट और मोबाइल पड़ा मिला. बाइक पर खून के छींटे थे. परिजनों को आशंका है उनके साथ कुछ अनहोनी हो गई है.
परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का भी दौरा किया. साथ ही रामप्रताप की परिजनों से भी बात की. जहां बाइक मिली थी वहां नहर में भी प्रबंधक की तलाश करायी. आसपास खेतों में भी तलाश करायी गयी लेकिन लापता स्कूल प्रबंधक का कोई पता नहीं रह सका है. इस संबंध में एसपी देहात राजेश कुमार का कहना है रामप्रताप तलाश की जा रही है जिन लोगों पर परिजनों ने गायब करने का शक जाहिर किया है उनसे भी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही उन्हें बरामद कर लिया जाएगा.