उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट की खुदकुशी के मामले में क्लर्क बर्खास्त - tudent suicide case in Firozabad

फिरोजाबाद के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज में छात्र आत्महत्या में मामले में चार और कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है. 3 कर्मचारियों को कार्य से हटा दिया गया है. वहीं, एक क्लर्क को बर्खास्त भी कर दिया गया है.

etv bharat
फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज

By

Published : Jan 9, 2023, 9:33 AM IST

कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. बलवीर सिंह

फिरोजबादः स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र द्वारा की गई खुदकुशी के मामले में तत्कालीन प्राचार्य संगीता अनेजा के ट्रांसफर के बाद अब चार और कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है. 3 कर्मचारियों को कार्य से हटा दिया गया है. वहीं, एक क्लर्क को बर्खास्त भी कर दिया गया है. इस मामले को लेकर मृतक छात्र के पिता ने कई दिन लगातार धरना दिया था और मामले की गूंज सरकार तक पहुंची थी, तबजाकर नए प्रधानाचार्य ने इन दोषियों पर अब कार्रवाई की है.

क्या है पूरा मामला?
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एमबीबीएस के छात्र शैलेंद्र कुमार ने 3 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज के ही कैंपस में हॉस्टल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. इस घटना को लेकर छात्रों में भी गुस्सा देखने को मिला था. मृतक छात्र के पिता उदय सिंह और अन्य साथी छात्रों का यह आरोप था कि मेडिकल कॉलेज में होने वाले उत्पीड़न की वजह से छात्र शैलेंद्र ने खुदकुशी की है. इस मामले में छात्रों के आंदोलन के बाद तत्कालीन प्राचार्य डॉक्टर संगीता अनेजा और अन्य 4 अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के साथ-साथ दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा लिखा गया था.

हालांकि इस मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन हो चुका है और शासन से भी इसकी जांच चल रही है, लेकिन मृतक शैलेंद्र के पिता उदय सिंह का आरोप था कि जब तक नामजद आरोपियों को नहीं हटाया जाएगा तब तक इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती और छात्र खुलकर नहीं बोल सकते हैं.

मृतक के पिता ने कई बार धरना भी दिया और जनप्रतिनिधियों के प्रयास के बाद मामला मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुंचा. इसके बाद मेडिकल कॉलेज की तत्कालीन प्राचार्य डॉक्टर संगीता अनेजा कहां से ट्रांसफर कर दिया गया और आगरा मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बलबीर सिंह को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज का कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त किया गया है. नवनियुक्त प्राचार्य एक्शन लेते हुए अन्य चार आरोपियों में से 3 को कार्य से हटा दिया है एक क्लर्क की सेवा समाप्त कर दी गई है.

पढ़ेंः फिरोजाबाद में मेडिकल स्टूडेंट ने दी जान, नाराज स्टूडेंट्स ने हाईवे किया जाम, हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details