फिरोजबादः स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र द्वारा की गई खुदकुशी के मामले में तत्कालीन प्राचार्य संगीता अनेजा के ट्रांसफर के बाद अब चार और कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है. 3 कर्मचारियों को कार्य से हटा दिया गया है. वहीं, एक क्लर्क को बर्खास्त भी कर दिया गया है. इस मामले को लेकर मृतक छात्र के पिता ने कई दिन लगातार धरना दिया था और मामले की गूंज सरकार तक पहुंची थी, तबजाकर नए प्रधानाचार्य ने इन दोषियों पर अब कार्रवाई की है.
क्या है पूरा मामला?
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एमबीबीएस के छात्र शैलेंद्र कुमार ने 3 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज के ही कैंपस में हॉस्टल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. इस घटना को लेकर छात्रों में भी गुस्सा देखने को मिला था. मृतक छात्र के पिता उदय सिंह और अन्य साथी छात्रों का यह आरोप था कि मेडिकल कॉलेज में होने वाले उत्पीड़न की वजह से छात्र शैलेंद्र ने खुदकुशी की है. इस मामले में छात्रों के आंदोलन के बाद तत्कालीन प्राचार्य डॉक्टर संगीता अनेजा और अन्य 4 अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के साथ-साथ दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा लिखा गया था.