फिरोजाबाद:जनपद में मंगलवार को पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. झड़प के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया. मामला नारखी थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि कुछ ग्रमीणों ने उत्तेजित होकर सड़क से गुजर रहे वाहनों पर पथराव कर दिया. ग्रामीणों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पथराव में पुलिस के कई वाहन टूट गए, इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. वहीं लाठीचार्ज में कुछ ग्रामीणों को भी चोट आई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला ?
नारखी थाना क्षेत्र में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठियां भांजी. मिली जानकारी के अनुसार, पिपरौली गांव में पानी की एक टंकी लगी है. इस टंकी से आसपास के कई गांवों में पानी की सप्लाई होती है. बीते दिनों पहाड़पुर गांव में पाइपलाइन क्षतिग्रस्थ हो गई थी, जिसके कारण पानी की सप्लाई नहीं हो रही थी. पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को नगला बीच गांव में एटा रोड जाम कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इसी दौरान अक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव कर दिया.
पाइपलाइन की मरम्मत न होने पर हुआ बवाल