फिरोजाबाद:जनपद में किसानों को मिर्च के बीज के लिए भटकना पड़ रहा है. जिले में मिर्च उत्पादकों (Chilli growers) को बीज तक नहीं मिल पा रहा है. किसान बीज को ऊंचे दामों में ब्लैक मार्केट से खरीदने के लिए मजबूर हैं. इसकी शिकायत किसानों ने उच्च अधिकारियों से भी की.
जिले में मिर्च के बीज की किल्लत से किसान परेशान हो रहे हैं. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर किसान एक खास किस्म का ही बीज खरीदना चाहते है. इसी वजह से बीज की कमी हो गई है. इसका सीधा उपाय यही है कि, किसानों को अन्य किस्म का बीज भी खरीदना चाहिए. बता दें, कि फिरोजाबाद जनपद के नारखी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिर्च की खेती होती है. यहां करीब 14 से 15 हजार हेक्टेयर में शिमला और अचारी मिर्च की पैदावार होती है. जिले से यह मिर्च की सप्लाई जयपुर और कानपुर की मंडियों में भी होती है.
जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि इस बार जिले में मिर्च का रकबा और बढ़ने की उम्मीद है. मिर्च की फसल को बढ़ावा देने के लिए सरकार बागवानी स्कीम के तहत इसे प्रोत्सहित कर रही है. वहीं, इस फसल को अनुदान भी दिया जाता है. लेकिन इस बार किसानों के लिए बीज की किल्लत बड़ी समस्या बन गई है.