फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में एक पिता अपनी दो नाबालिग बेटियों की शादी कर रहा था. इस दौरान किसी ने पुलिस और बाल संरक्षण अधिकारी को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची बाल संरक्षण अधिकारी ने शादी को रुकवाते हुए पुलिस की मदद से दोनों लड़कियों को बाल कल्याण समिति की ऑफिस भेज दिया. बाल संरक्षण अधिकारी की कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया. कार्रवाई की जानकारी होने के बाद वरपक्ष भी बरात लेकर नहीं आया.
मामला सिरसागंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ के मुताबिक देवोत्थान एकादशी के मौके पर बड़ी संख्या में शादी समारोह आयोजित हुए थे. इसी दौरान जानकारी मिली कि सिरसागंज के एक गांव में नाबालिग लड़की की शादी सम्पन्न हो रही है. बाल संरक्षण अधिकारी जब पुलिस बल और टीम के साथ मौके पर पहुंचीं तो गांव में दो लड़कियों की शादी हो रही थी. यह दोनों लड़कियां सगी बहनें हैं.